नवादा, फरवरी 18 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता नवादा-जमुई रोड पर सोमवार को पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की मड़हल गांव के पास बस ने बाइक चालक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटकी मडहल गांव के हरेराम चौहान का 25 वर्षीय पुत्र प्रहलाद चौहान था। पांडव नामक बस की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। बताया गया कि युवक को कुचलने के बाद वाहन असंतुलित होकर बिजली पोल से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर खपुरा मोड़ स्थित अपनी दुकान जा रहा था। इसी दौरान पकरीबरावां से नवादा की ओर जा रही पांडव बस की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि पांडव बस काफी तेज रफ्तार में थी। आगे जा रहे एक दूसरे बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बस चालक ने ...