नवादा, जुलाई 14 -- पकरीबरावां (नवादा), निज संवाददाता। नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटी तालाब मोहल्ले में शनिवार की रात नाली विवाद में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया गया। उपद्रवियों ने वाहन का शीशा तोड़ पुलिस को खदेड़ दिया। पुनः पहुंची पुलिस पर उग्र लोगों ने मिर्च पाउडर फेंका और पथराव किया। इस घटना में दो जमादार समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें 112 वाहन के चालक कुणाल गोस्वामी, एएसआई श्याम कुमार मिश्रा, एएसआई प्रशांत कुमार, ओमप्रकाश कुमार, अशोक पाल और सिपाही जायदा परवीण का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में किया गया। इधर, घटना के बाद मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने मोहल्ले वालों से घटना की पूरी जानकारी ली। डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की ज...