नवादा, अगस्त 26 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां प्रखण्ड मुख्यालय स्थित नवादा-जमुई स्टेट हाईवे किनारे व्यापार मंडल द्वारा कराए जा रहे दुकान निर्माण कार्य पर सोमवार को अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। यह कार्रवाई पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल नवादा के कार्यपालक अभियंता की शिकायत पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि पकरीबरावां बाजार में सड़क के एकदम किनारे बिना किसी सीमांकन के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा इससे सड़क की चौड़ाई प्रभावित हो सकती है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होगी। अभियंता द्वारा सीमांकन (नापी) कराकर ही निर्माण की अनुमति देने की मांग की गई थी और तब तक निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की बात कही गई थ...