नवादा, जुलाई 3 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता पकरीबरावां- रूपौ पथ पर बुधवार को मंगर चौक के पास ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका 14 वर्षीया ज्योति कुमारी रोह थाना क्षेत्र के कसमारा गांव निवासी चुन्नी पासवान एवं बेबी देवी की पुत्री की पुत्री थी। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया। साथ ही ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई की। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार वालों ने बताया कि ज्योति नवमीं कक्षा में रामधन पुरी इंटर विद्यालय बुधौली में नामांकन कराई थी। नामांकन के बाद पहले दिन साइकिल से विद्यालय आ रही थी। विद्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने छात्रा को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में उसका हाथ एवं सिर चूर हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इ...