नवादा, जून 2 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां बाजार में एक भी उपयोग लायक सार्वजनिक शौचालय नहीं है। तीनों शौचालय बदहाल है। लोगों का कहना है कि शौचालय कोई काम का नहीं है। लगभग छह किलोमीटर क्षेत्र को कवर करने वाले पकरीबरावां बाजार में एक भी कामयाब सार्वजनिक शौचालय का ना होना चिंता का विषय है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन विविध कार्यों से प्रखंड मुख्यालय आते हैं। एक भी शौचालय नहीं रहने से लोगों को या तो खुले में शौच जाना पड़ता है या कोई जान पहचान के वाले घरों में जाना होता है। गौरतलब है कि प्रतिदिन 3000 से ज्यादा महिलाओं का आवागमन यहां होता है, पर बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय कारगर नहीं है। वर्षों तक पकरीबरावां बाजार में सार्वजनिक शौचालय की मांग के बाद वर्ष 2018- 19 में प्रखण्ड मुख्यालय में तीन सार्वजनिक शौचालय बनाया गया। एक शौचालय पकरीब...