नवादा, फरवरी 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पकरीबरावां के पूर्व थानाध्यक्ष अजय कुमार समेत पांच लोगों पर उसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सभी लोगों पर पकरीबरावां मार्केट में स्थित एक आभूषण दुकान में करीब 30 लाख रुपये का सामान लूट लेने का आरोप लगाया गया है। घटना 02 अक्टूबर 2024 की बतायी जाती है। इस मामले में वादी पकरीबरावां मेन रोड के एकरमा ज्वेलर्स के संचालक मो. एखलाक खान के आवेदन पर पकरीबरावां थाने में 30 दिसम्बर 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले में पकरीबरावां के निवासी सीताराम चौधरी को मुख्य आरोपित बनाया गया है। जबकि पूर्व थानाध्यक्ष अजय कुमार समेत चार अन्य भी नामजद बनाये गये हैं। 5-6 अन्य अज्ञात भी मामले में आरोपित हैं। वादी के मुताबिक इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं किये जाने पर उसने उच्च न्यायालय पटना की शरण ...