नवादा, जनवरी 29 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता 76वें गणतंत्र दिवस पर कर्त्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में बिहार के तीन मुखिया को सम्मानित किया गया। जिसमें नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के पकरीबरावां उत्तरी पंचायत की मुखिया ममता देवी भी सम्मानित हुईं। ये तीनों मुखिया बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। समारोह में जलापूर्ति योजनाओं के उत्कृष्ट प्रबंधन एवं समन्वय में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बिहार के तीन मुखिया को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से आमंत्रित जनप्रतिनिधियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। बताया गया कि मुखिया ममता देवी ने अपने पंचायत में हर घर नल का जल निश्चय के अंतर्गत अधिष्ठापित जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में अनुकरणीय कार्य किया है। उनकी प्रतिबद्धता और प्र...