नवादा, जुलाई 7 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत धमौल पंचायत, जो कि प्रखंड का एक प्रमुख और ऐतिहासिक व्यावसायिक केंद्र है, आज भी बुनियादी शिक्षा सुविधाओं के लिए तरस रहा है। पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद यहां उच्च माध्यमिक विद्यालय का न होना छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। धमौल बाजार, जिसकी जनसंख्या 15 से 20 हजार के बीच है। पंचायत मुख्यालय में उच्च माध्यमिक विद्यालय के नहीं रहने से आठवीं पास करने के बाद बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना हक शिक्षा के क्षेत्र में पंचायत उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। लोग बताते हैं धमौल प्रखंड बनने की अहर्ताएं रखता है। फिर भी यह कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। धमौल बाजार की स्थिति, जनसंख्या, क्षेत्रफल और आसपास के गांवों की निर्भरता को देखते हुए यह...