नवादा, जुलाई 11 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता नवादा- जमुई पीडब्ल्यूडी पथ से तीन किलोमीटर दूर पकरीबरावां प्रखंड के तनपुरा गांव स्थित कौड़िहारी नहर पर बना पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है। ग्रामीण एवं उकौड़ा ग्राम कचहरी के सरपंच देवनंदन शर्मा, ग्रामीण दशरथ यादव, बैजू यादव, ननकू यादव सहित अन्य ने बताया कि इस पुल का निर्माण 1968 में हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि उसके बाद से कभी भी पुल का मरम्मत नहीं कराया गया है। पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसका दो पाया टूट चुका है। रेलिंग क्षतिग्रस्त हो चुका है। कभी भी पुल गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष आपसी चंदा से पुल की हल्की मररमत की गई थी। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। जर्जर पुल से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। लोग बताते हैं कि इस पुल से बड़े वाहनों का परि...