बांका, अगस्त 11 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पकरिया पंचायत में लोहागढ़ नदी का बांध छह दिन पूर्व टूट जाने से 200 बीघा से अधिक जमीन पर लहलहा रहे धान फसल पानी की तेज धार में बह गया। जिससे दर्जनों किसानों के लाखों का नुकसान हो गया। खेतों में चार फीट पानी जमा है। धान रोपाई कार्य नदी की धारा में बह गया। खेती किसानी की समस्या उत्पन्न हो गई । लोहागढ़ नदी ने रौद्र रूप धारण कर सुरक्षा बांध ध्वस्त कर दिया था। जिसमें किसानों का रोपाई किया हुआ धान पानी ही पानी में चारों तरफ दिखाई नहीं दे रहा है। बांध मरम्मत नहीं होने से किसानों के लिए दूसरा फसल लगाना भी असंभव हो सकता है। किसानों के लगातार शिकायत के वाबजूद भी बांध मरम्मत के प्रति विभाग का कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण विभाग की उदासीनता पर रविवार को पकरिया के ग्रामीणों का धैर्य आक्र...