बांका, अक्टूबर 9 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के पकरिया एवं झखरा दो पंचायत के दो गांवों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है। जिससे दो पंचायतों के दो गांव टापू जैसा बन गया है। दोनों गांवों में रास्ता का विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। करीब एक पखवाड़े पूर्व पकरिया पंचायत के करसंडी गांव रास्ते एक पुलिया ध्वस्त हो जाने से आवागमन अवरूद्ध हो गया। वहीं पुलिया धाराशाई हो जाने से झखरा पंचायत के मेहरपुर हरिजन बस्ती पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया। जिससे उक्त दोनों गांव टापू में तब्दील हो गया है। ग्रामीण मजबूरन बिजली का पोल रखकर जान जोखिम में डालकर आवागमन खुद बहाल तो कर लिया है। लेकिन आर - पार करने हमेशा खतरे का भय बना रहता है। जबकि गांव में किसी का तबियत बिगड़ जाए तो एंबुलेंस सहित अन्य वाहन पहुंचना मुश्किल भरा कदम साबित हो रहा है।...