चतरा, जून 12 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। सरकार स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए लाख जतन कर ले पर कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की वजह से गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाता है ऐसे में एक उप स्वास्थ्य केंद्र पकरिया का भी है यहां के एएनएम सीएचओ अपनी आदत में सुधार लाने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बराबर शिकायत किए जाने पर भी इनका उप स्वास्थ्य केंद्र अधिकांश बंद पाया जाता है । पकरिया उप स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत ग्रामीणों ने की है ग्रामीणों ने कहा है कि पकरिया उप स्वास्थ्य केंद्र अधिकांश बंद रहता है जबकि पकरिया उप स्वास्थ्य केंद्र में दो एएनएम व एक सीएचओ कार्यरत है। इसके बाद भी उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है कभी-कभी खुलता है तो समय पर नहीं खुलता है इसकी शिकायत ग्रामीण बराबर करते हैं। इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य क...