कन्नौज, अगस्त 25 -- गुरसहायगंज। संवाददाता कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम पकरा में बीती रात बदमाशों ने धावा बोला। एक मकान में घुस कर तीन कमरों के ताले तोड़ दिए। हालांकि चोरों के हांथ कुछ खास नहीं लगा बावजूद इसके कुछ घरेलू सामान चोर उठा ले गए हैं। घटना के बाद गांव में हड़कम्प मच गया। शनिवार की रात के करीब चोर पकरा गांव में स्थित महेंद्र पाल सिंह सेंगर और ओमपाल सिंह के मकान में घुस गए। बताया गया है कि दोनों भाइयों का परिवार मकान की दूसरी मंजिल पर रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर बरामदा व चार कमरे हैं। अर्द्ध रात्रि के करीब परिवार के लोग दूसरी मंजिल पर अपने कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने उनके मकान के तीन कमरों के ताले तोड़ दिए। सुबह जब परिवार के लोग नीचे उतरे तो देखा कि ताले टूटे पड़े हैं। नजारा देख कर लोग दंग रह गए। जब ग्रामीणों ने जान...