अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- अल्मोड़ा। पाण्डेखोला स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह से बुधवार सुबह फरार चोरी का आरोपी किशोर का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में जिला परिवीक्षा अधिकारी मनोज पाण्डे ने तहरीर दी है। कहना है कि दार्चुला नेपाल निवासी फरार किशोर पर पिथौरागढ़ में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद 24 दिसम्बर 2024 को उसे अल्मोड़ा संप्रेक्षण गृह लाया गया था। बुधवार सुबह करीब आठ बजे किशोर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी सूचना तत्काल बेस चोकी को दी गई थी। दिन भर तलाश के बाद भी किशोर का पता नहीं चल सका। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर किशोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं ...