मथुरा, नवम्बर 30 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर विद्यार्थी कार्य विभाग ने गुरु तेग बहादुर जयंती पर केशव भवन पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें महानगर की दसों नगर इकाइ एवं प्रमुख कॉलेजों से आए प्रतिभागियों की 29 टीमों में 235 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक पारस पार्थ ने कहा कि युवाओं को धर्मग्रंथ पढ़ने के साथ प्रतिदिन एक घंटे खेलकूद के लिए अवश्य देना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है। कबड्डी से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने धर्मरक्षा के लिए बचपन से कई युद्ध लड़े एवं 1675 में चांदनी चौक दिल्ली में औरंगजेब के अत्याचारों के विरुद्ध प्राण बलिदान कर दिए। अध्यक्षता प्रियांशु कौशिक ने की। संचालन करते महानगर सह विद्यार्थी प्रमुख ने कहा कि इसमें श्रीजी बाबा स्कूल, बाबू दाऊदयाल कॉ...