मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- आपके प्रिय हिंदुस्तान अखबार में आवारा पशुओं और कुत्तों को लेकर खबर प्रकाशित होते ही नगर निगम प्रशासन एक्शन में आ गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर पूरे महानगर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षदों और स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया गया। नगर निगम की टीम ने पूरे महानगर से 40 से अधिक कुत्ते पकड़ने की कार्रवाई की। सभी को मझोला के मैनाठेर स्थित बनाए गए हाईटेक एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भिजवाया गया, यहां सभी कुत्तों का वैक्सीनेशन के साथ-साथ नसबंदी की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सभी कुत्तों को संबंधित स्थानों पर छोड़ा जाएगा। इसी प्रकार नगर निगम की टीम के द्वारा आवारा पशुओं के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। अलग-अलग इलाकों से पांच पशुओं को पड़कर गोशाला भिजवाया गया। इस प्र...