फिरोजाबाद, नवम्बर 3 -- शहरी क्षेत्र में कुछ दिन पहले पकड़े गए चावल के मामले में प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी को मामले की रिपोर्ट भेजी गई है। ककरऊ कोठी के पास में 335 कुंतल राशन के चावल को एसडीएम सदर सत्येंद्र सिंह ने पकड़ा था। इस चावल को एक ट्रक में लगा पाया था। इसमें पंकज अग्रवाल का नाम सामने आया था। चावल की जांच के लिए जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय टीम को जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा था। कमेटी के अध्यक्ष एडीएम विशु राजा को बनाया था। अब मामले में जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है जिसमें राशन के चावल के मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। एडीएम के अनुसार चावल पंकज अग्रवाल का होने पर साक्ष्य देने को कहा था। अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...