सीतामढ़ी, अप्रैल 25 -- सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में प्रमिका को भगाकर शादी करने के मामले में बथनाहा थाने में एफआईआर की गई है। मुजफ्फरपुर के नगर थाने के दारोगा कामेश्वर जी प्रसाद के बयान पर की गई जीरो एफआईआर के आधार पर बथनाहा थाने में स्थायी केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मामले में पकड़े गए प्रेमी जोड़े बथनाहा क्षेत्र के निवासी है। घटना 16 अप्रैल की है। धर्म और पहचान छिपाकर युवती को ले जाने की कोशिश के कारण पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। इधर, मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए प्रेमी जोड़े को बथनाहा पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराया। बथनाहा थाना क्षेत्र के कोइली गोट एक युवक ने बथनाहा थाना क्षेत्र के ही एक युवती को बहला-फुसलाकर प्रेम संबंध में फंसा लिया और उसे शा...