गोपालगंज, फरवरी 23 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी श्याम गांव में शनिवार देर शाम तीन शरारती तत्वों ने गांव के निवासी लवकुश शर्मा पर हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में लवकुश शर्मा ने श्रीपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे अपने घर के लड़कों को मैट्रिक परीक्षा दिलवाकर चार पहिया वाहन से लौट रहे थे, तभी शरारती तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पथराव कर वाहन का शीशा तोड़ दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...