सीवान, मई 19 -- सीवान। शहर के पकड़ी मोड़ के पास सड़क के पश्चिमी किनारे जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस जलजमाव का मुख्य कारण नाले का जाम होना है। नाला पूरी तरह से कचरे और गंदगी से भर चुका है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। शहरवासियों का कहना है कि जलभराव के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...