महाराजगंज, नवम्बर 15 -- कटहरी, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी भारतखंड में एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने गणना पत्र वितरित किया। इस दौरान लेखपाल पंकज श्रीवास्तव, उत्कर्ष मिश्रा और मनीष पटेल सहित विभागीय कर्मियों ने घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को गणना पत्र सौंपा तथा उन्हें आवश्यक जानकारी दी। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक परिवार के आंकड़े एकत्रित कर अद्यतन अभिलेख तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गणना पत्र भरते समय सही व सटीक जानकारी देना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है, क्योंकि इन्हीं आंकड़ों के आधार पर भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील कि वे गणना कार्य में पूर्ण सहयोग करें ताकि किसी प्रकार की ...