बलिया, अगस्त 18 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। पंदह ब्लॉक स्थित पकड़ी ताल की सफाई शुरू होने से क्षेत्रीय किसानों में फसल बचने की उम्मीद जगी है। किसान इसके लिए अपने लोकप्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान का आभार जता रहे हैं। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण ताल के किनारे दर्जनों गांव के सैकड़ों एकड़ खड़ी धान की फसल जलमग्न हो गई थी, जिससे किसान चिंतित थे। अन्नदाताओं की इस समस्या को सर्वजन के प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान ने 10 अगस्त के अंक में 'पकड़ी ताल के किनारे लगी सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न शीर्षक से प्रकाशित किया था। प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए सिकन्दरपुर विधायक मो. रिजवी ने पिछले दिनों तीन दिवसीय विधानसभा सत्र में पकड़ी ताल ड्रेन की सफाई न होने से किसानों की बर्बाद हो रही फसल का मुद्दा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जलशक्ति मंत्री समक्ष उठाया था। इसके बाद नीं...