मोतिहारी, जून 5 -- पकड़ीदयाल, नि स । थाना क्षेत्र के थरबीटिया पंचायत के नवादा पुल के नीचे बुधवार को संदग्धि स्थिति में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान जगनारायण सहनी के पुत्र जितेंद्र कुमार सहनी उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है । मृतक के भाई ने बताया कि वह राजम्त्रिरी का काम करता था। मंगलवार की सुबह सात बजे चैता पंचायत के ठेकेदार दल्लिी काम करने के लिए बुलाकर लेकर चला गया । बुधवार की अहले सुबह नदी के किनारे कुछ लोगों ने देखा की शव पड़ा हुआ है। इसकी चर्चा पूरे गांव में होने लगी। सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। मृतक पांच भाई दो बहन है जिसमें दो भाई और दो बहन की शादी हो चुकी है। मृतक अविवाहित था । थाना अध्यक्ष अशोक शाह न...