महाराजगंज, नवम्बर 22 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली क्षेत्र में कोटिया व पकड़ियार विशुनपुर की झाड़ियों और घने बागीचे में बार-बार दिख रहे तेंदुए का खौफ बना हुआ है। अपनी जगह बदलने के कारण वह वन विभाग के पिजड़े में नहीं फंस रहा है। वन विभाग की टीम उसकी टोह में लगी है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है। यह तेंदुआ पहले छोटी गंडक की तलहटी के गांवों को पकड़कर अपने दो शावको के साथ दहाड़ मार कर ग्रामीणों की नीद हराम कर दिया था। तेंदुआ गंडक नदी की तलहटी के रास्ते खनुआ की झाड़ झंखाड़ व गन्ने की खेत हो कर कोटिया व पकड़ियार विशुनपुर की घने बागीचे व गन्ने के खेत के आसपास मौजूद बताया जा रहा है। जब इसके शावक बिछड़ जाते है तो तेंदुआ दहाड़ मार कर आबादी की ओर बढ़ जाता है। ग्रामीण डर के कारण अकेले बाहर नहीं निकलते हैं और लोग खेतों की ओर जाने से डर रहे हैं। ग्रामीण शेषम...