पीलीभीत, जुलाई 13 -- पकड़ियानाथ महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन, प्रसाद वितरित फोटो 37 : शहर के मुहल्ला तखान के महादेव मंदिर पर भंडारे में शामिल लोग। पीलीभीत, संवाददाता। श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर के मुहल्ला तखान के पकड़ियानाथ महादेव मंदिर की समिति ने भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा मुहल्ले के नागरिकों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। भंडारे में पूड़ी-सब्जी, हलवा, रायता, तहरी प्रसाद के रूप में वितरित की गई। इस मौके पर अक्षत गंगवार, आयुष सक्सेना, आकर्ष मिश्रा, अथर्व सक्सेना, उत्कर्ष मिश्रा, हर्षित गंगवार, संतोष भारती, प्रांजल सक्सेना, दक्ष सरीन, अभय कश्यप, काव्यांश सक्सेना, राज मिश्रा, मंथन सक्सेना, यश सक्सेना, गुरप्रीत, सुशांत छाबड़ा ...