फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 12 -- फर्रुखाबाद। कृषक जनता जूनियर हाईस्कूल में अफसरों ने मिडडे मील में खेल पकड़ा है। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी शमसाबाद को विद्यालय में कोई भी बच्चा नहीं मिला। बीईओ की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रबंधक से स्पष्टीकरण तलब किया है। एडेड विद्यालय कृषक जनता जूनियर हाईस्कूल में मिडडे मील में गड़बड़ी उजागर हुई है । पखवारा भर पहले बीईओ शमसाबाद ने कृषक जनता जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया था। विद्यालय में छात्र कोई भी मौजूद नहीं था, जबकि मिडडे मील के रजिस्टर में लगभग 230 से ज्यादा बच्चे दर्ज थे। बीईओ ने कुछ दिनों बाद विद्यालय का फिर निरीक्षण किया तो फिर विद्यालय में बच्चे नहीं थे, लेकिन बच्चे दर्ज थे। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने विद्यालय के प्रबंधक को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने निर्...