उदयपुर, जून 25 -- उदयपुर में फ्रांसीसी महिला के रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान पुष्पराज ओझा उर्फ सिद्धार्थ के तौर पर हुई है। उसे चित्तौड़गढ़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पुष्पराज ओझा उर्फ ​​सिद्धार्थ एक कास्टिंग कंपनी चलाता है, जो 22 जून को उदयपुर में अलग-अलग जगहों पर एक विज्ञापन की शूटिंग से जुड़ी थी। 30 साल के पीड़िता उसी शूटिंग के लिए उदयपुर में थी। उन्होंने बताया कि आरोपी फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और टेलीविजन धारावाहिकों के लिए काम कर चुका है और पिछले आठ सालों से उदयपुर में रह रहा है। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुष्पराज की कंपनी ने महिला को मोबाइल विज्ञापन शूट के लिए काम पर रखा था और इसकी शूटिंग 22 जून को उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर हुई, जिसमें पिछोला...