नई दिल्ली, जुलाई 17 -- पाकिस्तान की मीडिया की तरफ से दावा किया जा रहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 17 से 19 सितंबर के बीच इस्लामाबाद की यात्रा पर होंगे। लेकिन अब पाक मीडिया की इन रिपोर्ट्स की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। ब्रिटेन के शाही परिवार के शेड्यूल की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलेनिया किंग चार्ल्स के आमंत्रण पर 17 से 19 सितंबर को यूनाइटेड किंगडम का दौरा करेंगे। ट्रंप और मेलेनिया की इस यात्रा के लिए बकिंघम पैलेस में भी नवीनीकरण का काम तेजी से चल रहा है। ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी यूके की यात्रा पर गए थे उस दौरान उनका स्वागत दिवंगत महारानी एलिजाबेथ ने किया था। इससे पहले पाकिस्तान के समा टीवी समेत कई पाकिस्तानी मीडिया चैनल्स की तरफ से यह खबर फैलाई गई थी कि ट्रंप 18 सितंबर को इस्लामाबाद का...