नई दिल्ली, जून 10 -- दिल्ली के दयालपुर इलाके में 9 साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या करने वाले नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार क लिया है। पुलिस ने उसे वेलकम झील पार्क वाले इलाके से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसके बाद उस गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक एनकाउंट के दौरान नौशाद ने पुलिस पर ब्लेड से हमला भी किया। बच्ची के साथ रेप की वारदात को 7 जून यानी ईद के दिन अंजाम दिया गया था। बच्ची के पिता ने उसे पास में रिश्तेदार के घर बर्फ देने के लिए भेजा था। काफी देर तक जब बच्ची वापस नहीं आई तो पिता उस रिश्तेदार के घर गए। वहां उन्हें पता चला कि बच्ची आई और पांच मिनट में ही चली गई। इसके बाद पिता ने बच्ची की तलाश शुरू की। तभी एक शख्स ने बताया कि उसने बच्ची को पास के एक घर में जाते देखा था। जब पिता उस घर में ...