दुमका, अक्टूबर 9 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकीनाथ नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दहशत का पर्याय बन चुके आक्रामक लंगूर को आखिरकार वन विभाग की टीम के द्वारा बुधवार को जाल डालकर पकड़ लिया गया। जरमुंडी से वन विभाग की टीम ने जैसे ही इस आक्रामक लंगूर को अपने कब्जे में लिया, वैसे ही लोगों ने राहत की सांस ली। इस लंगूर की आक्रामकता से स्थानीय नागरिकों को बाहर निकलने में डर लगा रहता था। पिछले एक सप्ताह से इस लंगूर ने हर रोज किसी न किसी को नौंचकर, काटकर और चलते दोपहिया सवार को धक्का देकर जख्मी कर दिया था। इसने दो दर्जन से भी अधिक व्यक्तियों को काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों को, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बुधवार को जब वन विभाग की टीम जाल लेकर पूरे लाव-लश्कर के साथ इस लंगूर (बंदर) को पकड़ने पहुंची, तो इसने उछ...