मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- तुरकौलिया,निसं.। चोरी की घटना में विफल चोर पकड़े जाने के डर से फायरिंग कर भाग निकला। घटना दो दिसंबर की देर रात शंकरसरैया चौक की है। बताया जाता है कि चौक स्थित रूपलाल साह की किराना की दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश तीन चोर कर रहे थे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि एक दिसंबर को वह शाम में दुकान बंद कर के घर चला गया। करीब दो बजे रात में तीन चोर जब दुकान के ताले काटने लगे तो अगल-बगल के दुकानदार जाग गए। शोर मचाते हुए चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े। पकड़े जाने के डर से चोरों ने हवाई फायरिंग की, जिससे लोग डर कर रुक गए। चोर शंकरसरैया नहर के रास्ते भाग निकले। तीन दिसंबर को थाना में लिखित आवेदन दिया साथ ही एक खोखा भी दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज भी पुलिस को दिया गया। यह खोखा एक दुकानदार दुकान बहार रहा था तब उसे मिला।आवेदन देने के ए...