मेरठ, नवम्बर 20 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील भराला ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शस्त्र लाइसेंस के सैकड़ों आवेदन लंबित हैं। कागजात पूर्ण होने के बावजूद लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं, जिससे कई लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सुनील भराला ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री को दिए पत्र के अनुसार सुनील भराला ने कहा कि मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, गाजियाबाद, शामली, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, हापुड़, फिरोज़ाबाद और बरेली में लोगों के शस्त्र लाइसेंस बनने के लिए डीएम कार्यालयों में पड़े हैं। सुनील भराला ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि शस्त्र लाइसेंस के लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए उचित निर्देश दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्...