औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- औरंगाबाद जिले के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में रविवार को पईन में डूबने से 12 वर्षीय पंकज कुमार की मौत हो गई। मृतक अजय राम का पुत्र था। जानकारी के अनुसार पंकज रोज की तरह मवेशियों को लेकर गांव के पश्चिम स्थित पईन किनारे चराने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह अचानक पईन में गिर पड़ा और गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने भी इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...