जहानाबाद, जनवरी 27 -- शिवम की मौत से बुझ गया घर का चिराग हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रतनी, निज संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पांडेचक गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के पास पईन में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मालूम हो कि पांडेचक गांव निवासी नकुल कुमार का पुत्र शिवम कुमार पंचायत सरकार भवन के पास बने मैदान में खेल रहा था। खेलने के दौरान अचानक किसी तरह पैर फिसल गया जिससे पानी में गिर गया हालांकि पानी में गिरते किसी को नजर तक नहीं पड़ी। पईन लघु सिंचाई विभाग से खुदाई कराया गया है। अधिक गहरा रहने के कारण पानी भी प्राप्त रूप में गड्ढे में जमा है। कुछ देर बाद खेलते हुए बच्चा पर परिजन को नजर नहीं पड़ा तो उन्होंने आशंका जताई और लोगों से पूछताछ की तो मालूम चला कि बच्चा पानी में गिर गया है। यह सुनकर परिजन आननफानन म...