नवादा, मई 8 -- नारदीगंज, संवाद सूत्र प्रखंड के बस्ती बिगहा से ओड़ो जाने वाली मार्ग पर पइन ढक्कन विहीन है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। पइन के उत्तरी हिस्से में कई दुकानें संचालित हैं। उन दुकानों तक पहुंचना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। हालांकि दुकानदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पइन पर बांस की चचरी बिछाई है। जिसके सहारे लोग पइन को पार कर दुकानों तक पहुंचते हैं। लेकिन यह काफी जोखिम भरा होता है। थोड़ी सी चूक होने पर पइन में गिरने का खतरा होता है। बस्ती बिगहा बाजार के दुकानदार कार्तिक गुप्ता, पप्पू साव, विजय प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह आदि कहते हैं कि पइन को खुला छोड़कर रख दिया गया है। कहीं भी ढक्कन का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जिसके कारण काफी परेशानी होती है। पइन के उत्तरी हिस्से में कई प्रकार की दुक...