बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- पइन किनारे मिला अधेड़ का शव, डूबने से मौत की आशंका वेना थाना क्षेत्र के सुपासंग गांव के पास हुई घटना रेलवे की नौकरी छोड़ मृतक रहते थे गांव में रहुई, एक संवाददाता। वेना थाना क्षेत्र के सुपासंग गांव में शनिवार की सुबह पइन किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। मृतक की पहचान रहुई प्रखंड की सुपासंग पंचायत के बेसबक गांव निवासी ललन साह के 38 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार वर्मा के रूप में हुई है। परिजन का कहना है कि मृतक पहले रेलवे में ग्रुप-डी के कर्मचारी थे। लेकिन, घरेलू कलह के कारण पत्नी दो बच्चों के साथ मायके चली गई थी। इसके बाद उन्होंने नौकरी भी छोड़ दी थी और गांव में ही रहते थे। परिजन का कहना है कि वे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे और उनकी तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी। शुक्रवार की शाम वे घर स...