नवादा, मई 10 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के नाटी नदी से बालू का अत्यधिक उठाव हो जाने के कारण पइन का मुहाना ऊंचा हो गया है। लिहाजा अब पइन से पटवन के लिए खेतों तक नदी का पानी पहुंचना मुश्किल हो गया है। जिसके कारण किसानों के समक्ष अपनी खेतों में लगी फसलों की पटवन करना मुश्किल भरा कार्य हो गया है। नदी से बालू का इतना उठाव हो चुका है कि इससे निकलने वाली पइन लगभग तीन से चार फीट ऊंचा हो गया है। किसानों ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न नदियों से जगह-जगह पर खेतों के पटवन के लिए पइन निकाले गए थे। जो नदियों की सतह के बराबर थे ताकि आसानी से नदी का पानी इन पइनों से होते हुए किसानों के लिए बनाए गए आहर पोखर तथा खेतों में पहुंच सके और खेतों में लगी फसलों का इससे पटवन हो सके। इस पइन से पानी लाकर किसान खेतों में फसल बोने जाने के बाद आहर तथा पोखर मे...