गाज़ियाबाद, जून 9 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा निवासी पंडित हरिओम शर्मा को दिल्ली स्थित इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने सोमवार को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री और श्री रामकृष्ण सेवा संस्थान के संयोजक पं. हरिओम शर्मा को समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। सोमवार को आयोजित इस समारोह में देशभर से समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे अनेक व्यक्तियों को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर पं. हरिओम शर्मा ने यूनिवर्सिटी के कुलपति, जूरी सदस्यों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपाधि समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...