बिजनौर, जून 30 -- मंडल के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 173वें एपिसोड को सुनने के बाद पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। सभी बूथों पर पौधारोपण का व्रत कार्यक्रम चलाया गया। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आह्नान स्वीकार करते हुए नगर मंडल के सभी 97 बूथ पर व्रत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान को एक पेड़ मां के नाम का नाम दिया गया। इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर 10 पेड़ लगाए गए। हर बूथ पर 10 लोगों ने अपने-अपने 10 पेड़ अलग-अलग लगाएं तथा पेड़ों के बड़े होने तक उनकी देखभाल का संकल्प लिया। भाजपा के क्षेत्र मंत्री अनूप बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, अंजलि मित्तल,अजीत अग्रवाल, कृष्ण बलदेव सिंह, सतीश गौतम, कयूम राइन, नीरज बिश्रोई, शिव शंकर सक्सेना, सौरभ मित्तल, नगर महामंत्...