कानपुर, जनवरी 3 -- समाजसेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहे पंडित विजय शंकर तिवारी की पुण्य स्मृति में शनिवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अमरूद मंडी नवाबगंज में किया गया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने सामान्य रोग जांच, रक्तचाप एवं शुगर परीक्षण, परामर्श तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया। यहां 500 से अधिक मरीजों को देखा गया। यहां डॉ. प्रफुल श्रीवास्तव, डॉ. अंकित दुआ, डॉ. पीयूष गुप्ता, डॉ. रंजना अवस्थी, डॉ. अनुराग त्रिपाठी, डॉ. विनिता शुक्ला, डॉ. निकिता अमर, डॉ. करुणेश, डॉ आरती राय, डॉ आलोक कनोजिया और डॉ लक्ष्मी टंडन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...