घाटशिला, मई 12 -- घाटशिला, संवाददाता। हेंदलजुड़ी पंचायत के डांगाटाड़ गांव में हेंदलजुड़ी और डुंगरीडीह के टोला प्रधान राम हांसदा और सोबेन मांझी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें दोनों टोला के महिला पुरुष पारंपरिक हथियार के साथ बैठक में शामिल हुए। बैठक में पं. रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय चयन स्थल का संयुक्त रूप से विरोध किया और जुलूस निकाल कर अपने धर्मस्थल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी महिलाएं हाथ में कागज की तख्तियां रखी थी, जिसमें लिखा था जाहेरगाड़ में अतिक्रमण करना बंद करो, हमारी आस्था पर ठेस पहुंचाना बंद करो, हेंदलजुड़ी ग्राम सभा जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। ग्रामीणों ने कहा कि यह हम दो टोला का धार्मिक स्थल है। यहां गोट पूजा, माघ पूजा, सरहुल पूजा, काली पूजा सहित गोचर स्थल हैं। हम यह जगह पर विश्वविद्या...