आगरा, फरवरी 11 -- डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय में रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान एवं शोधपीठ ने संगोष्ठी का आयोजन किया। पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के ग्राम स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर ग्राम विकास से संबंधित विचार रखें। मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने उनके अंत्योदय से संबंधित विचारों पर अपना व्याख्यान दिया। विवि कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने उनके राजनीतिक मूल्यों से नई पीढ़ियों को सीख लेने की प्रेरणा दी। सेठ फूलचंद बांग्ला पीजी कॉलेज के डॉ. हरिओम सारस्वत ने उनके सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्य तथा समता मूलक समाज की कल्पना को साकार करने के विचार रखे। संस्थान के निदेशक डॉ. मनोज राठौड़ ने उन...