मैनपुरी, सितम्बर 10 -- सेंट मेरीज़ स्कूल के प्रांगण में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138 वीं जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कक्षा 11ई के छात्र हर्षित यादव ने पंत जी के स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के विकास में योगदान को याद किया। हर्षित ने कहा कि आज़ादी के बाद जब देश को सक्षम नेतृत्व की आवश्यकता थी, तब पंत जी उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने और विकास कार्यों के माध्यम से सिद्ध किया कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि समाज सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। प्रधानाचार्या मनोरमा ने कहा कि पंत जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। जब नेतृत्व समाज और राष्ट्रहित को प्राथमिकता देता है तभी सच्चा नेतृत्व उभरता है। उत्तराखंड स्थित जीबी पंत कृषि एवं प...