काशीपुर, जुलाई 17 -- काशीपुर, संवादददाता। पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रबंधक/नियुक्ति प्राधिकारी डॉ. एसके शर्मा ने कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 16 जुलाई को कॉलेज प्रबंधक डॉ. शर्मा ने निलंबन आदेश जारी कर कहा कि प्रधानाचार्य के खिलाफ विद्यालय में अनुशासनहीनता वित्तीय अनियमितता आदि आरोपों के संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया संदिग्ध भूमिका आरोपों की गंभीरता एवं वित्तीय अनियमिताओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रबंध समिति के अधिकार का प्रयोग करते हुए प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। वहीं प्रधानाचार्य ने कहा कि अभी अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल ने अनुमोदन नहीं किया है। फाइल एडी के पहुंचने पर वह नोटिस जारी कर जवाब मांगेंग...