काशीपुर, जनवरी 21 -- काशीपुर, संवाददाता। पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य ने कॉलेज प्रबंध समिति व कुछ शिक्षकों पर कई गभीर आरोप लगाते हुए न्याय नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। निवर्तमान प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने 18 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। जिसमें कहा था कि वह वर्ष 2024 से प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। आरोप लगाया कि एक फरवरी 2023 से विद्यालय के कुछ शिक्षक प्रबंध कार्यकारिणी के साथ मिलकर मेरी सेवाओं को बाधित करना चाहते हैं। आरोप लगाया कि फरवरी 2023 को प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा झूठे आरोप लगाकर विद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया। आरोप लगाया कि तीन साल के दौरान उन पर कई आरोप लगाये गए। प्रबंध कार्यकारिणी के राजनीतिक हस्ताक्षेप के चलते आरोपी शिक्षकों पर कोई कार्रवा...