मऊ, जनवरी 22 -- मऊ, संवाददाता। पं. गोपीनाथ मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को दो मैच खेले गए। इसमें फ्रेंड्स यूनियन क्लब ने अंसार स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 के अंतर से हरा दिया। वहीं यंग स्टार क्लब ने कंबाइंड क्लब को टाई ब्रेकर में 5-4 के अंतर से हरा दिया। मुकाबले के दौरान पहला मुकाबला फ्रेंड्स यूनियन क्लब और अंसार स्पोर्टिंग क्लब मऊ की टीम के बीच हुआ। रोमांचक संघर्ष में फ्रेंड्स यूनियन क्लब ने अंसार स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से पराजित कर जीत दर्ज किया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में दोनों ओर से गोल करने के भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन कड़े मुकाबले के चलते अंतराल तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 11 वें मिनट में फ्रेंड्स यूनियन क्लब के खालिद ने शानदार एक्शन के साथ निर...