चम्पावत, दिसम्बर 7 -- लोहाघाट। नगर में हर वर्ष की तरह इस बार भी महान संगीतज्ञ पॅ. निरंजन प्रसाद कौशल की 108 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नन्हें कलाकारों ने राग पर आधारित और कई गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केंद्र के प्रधानाचार्य अजय कलखुड़िया ने पं. कौशल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बाल कलाकार ख्याति इजरवाल ने कूहू-कूहू बोले कोयलिया, कुंज-कुंज में भंवरे डोले..... नवनीत पांडेय ने राग किरवानी में एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा.....दिव्यम जोशी ने राग यमन में जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना... जतिन पुनेठा राग शिवरंजनी में जाने कहां गए वो दिन.. निवेदिता पांडेय ने राग पहाड़ी में ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें और प्रधानाचार्य अजय कलखुड़िया ने राग द...