वाराणसी, अक्टूबर 7 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस यात्रा के दौरान सोमवार को पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्र को श्रद्धांजलि देने उनके बड़ी गैबी स्थित आवास पर भी पहुंचे। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। कहा कि उनके योगदान को सरकार नहीं भूल सकती। ज्ञात है कि पं.छन्नूलाल मिश्र का 2 अक्तूबर को 91 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि छन्नूलाल जी ने शास्त्रीय संगीत की परम्परा को जो ऊंचाइयां दीं उसके प्रति हर भारतीय बड़ी कृतज्ञता पूर्वक उनका स्मरण करता है। आजमगढ़ के एक छोटे से गांव हरिहरपुर की अपनी पैतृक परम्परा से आगे चलकर उन्होंने काशी को अपनी कर्मसाधना की स्थली बनाई और काशी में रहकर शास्त्रीय संगीत परम्परा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दिया। उनकी सेवा के ...