वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, हिटी। प्रख्यात उपशास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की इच्छा का सम्मान करते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर नहीं रखने का निर्णय लिया है। बीएचयू अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए सहमति पत्र भी लिया है। पत्र पर पंडितजी की दोनों पुत्रियों ममता मिश्रा, प्रो. नम्रता मिश्रा तथा पुत्र पं. रामकुमार मिश्र की तरफ से पौत्र राहुल मिश्र ने हस्ताक्षर किए हैं। आईसीयू इंचार्ज प्रो. एपी सिंह ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर से मास्क लगाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार उनके शरीर का तापमान, रक्तचाप और नाड़ी स्थिर है। डॉक्टरों का दल लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है। लेकिन वह सांस की समस्या के साथ डीप वेन थ्रॉम्बोसिस से पीड़ित हैं। वेन थ्रॉम्बोसिस में पैरों या...