फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- बिंदकी। राष्ट्रकवि पं. सोहनलाल द्विवेदी की कविताओं और उनसे प्रेरित कवि अपनी छवि बना रहे हैं। मंच के अभाव में प्रस्तुतियों को उकेर नहीं पा रही हैं। इसी उद्देश्य से उनके पौत्र ने पैतृक आवास में प्रतिमाह काव्य गोष्ठी के आयोजन की घोषणा की है। कवियों ने भी सराहना की और अपनी कविताओं से समा बांधा। रविवार की देर शाम को राष्ट्रकवि पद्मश्री पंडित सोहनलाल द्विवेदी के आवास में एक कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची अध्यक्ष राधा साहू व महिला मंडल से स्वाति ओमर ने स्व. द्विवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। गोष्ठी में मौजूद कवि राकेश, उमाशंकर, नलिनी, योगराज योगी, वेदप्रकाश मिश्रा, अरुण द्विवेदी, गौरव सिंह, ज्ञानेंद्र प्रकाश अमौली से और उनकी पौत्री आकांक्षा द्विवेदी ने विभिन्न प्रस्तु...